भोपाल: 24 अप्रैल (ए) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के भोपाल स्थित कारखाने में बृहस्पतिवार को आग लग गई। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि बिजली संयंत्र के उपकरण बनाने वाली पीएसयू के कारखाने में आग दोपहर बाद लगी।
भोपाल नगर निगम (बीएमसी) के अग्निशमन अधिकारी
भेल के जनसंपर्क अधिकारी विनोदानंद झा ने बताया कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ।
झा ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन दोपहर करीब एक बजे आग पर काबू पा लिया गया।
परिसर में मौजूद लोगों के अनुसार, आग की लपटें सबसे पहले महारत्न सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भेल के गेट नंबर नौ के पास देखी गईं, जहां कूड़ा-कचरा पड़ा हुआ था।