मणिपुर: कांगपोकपी जिले में गोलीबारी में एक ग्रामीण स्वयंसेवक की मौत, दो घायल राष्ट्रीय January 27, 2024January 27, 2024Asia News ServiceSpread the loveइम्फाल 27 जनवरी (ए) मणिपुर के कांगपोकपी जिले में शनिवार सुबह दो सशस्त्र समूहों के बीच मुठभेड़ में एक ग्रामीण स्वयंसेवक की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।