मुंबई,12 अगस्त एएनएस । महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12712 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 548313 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार राज्य में कोरोना वयारस संक्रमण के 147513 एक्टिव केस हैं जबकि अभी तक 18650 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को 13408 लोगों को अस्पताल से छुट्टी के साथ राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 381843 लोग ठीक हो चुके हैं।