मां-बेटे का शव संदिग्ध परिस्थिति में घर में फंदे से लटका मिला

उत्तर प्रदेश महाराजगंज
Spread the love

महाराजगंज (उप्र) नौ जून (ए) महराजगंज जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला और उसके पांच वर्षीय बेटे का शव रविवार को अपने घर में संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार: सदर कोतवाली क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव में वंदना (25) और उसके बेटे चिंटू (पांच) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर के अंदर फंदे से लटका मिला।मृतका के पति शेषमणि राजभर ने कहा कि बच्‍चे को लेकर आए दिन झगड़ा होता था और आज भी पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आतिश कुमार सिंह ने कहा कि मां और बेटे के शव फंदे से लटके हुए मिले हैं। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।