मायावती ने टीवी बहस में प्रवक्ताओं के शामिल होने पर रोक लगायी राष्ट्रीय March 12, 2022Asia News ServiceSpread the loveलखनऊ, 12 मार्च (ए) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली करारी हार के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा)सुप्रीमो मायावती ने अपने सभी प्रवक्ताओं के टीवी बहस आदि कार्यक्रमों में शामिल होने पर रोक लगा दी है।