मायावती ने पत्रकार की हत्‍या को लेकर साधा निशाना, कहा-यूपी में कोरोना से ज्‍यादा क्राइम वायरस हावी

अंतरराष्ट्रीय उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 22 जुलाई (एएनएस)। बसपा की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मायावती ने गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की हत्‍या को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्‍होंने यूपी में जंगलराज का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां कोरोना वायरस से ज्‍यादा हावी क्राइम वायरस हो गया है। 
बुधवार को एक के बाद एक तीन ट्वीट करते हुए बसपा अध्‍यक्ष ने कई आरोप लगाए। उन्‍होंने कहा कि पूरे उत्‍तर प्रदेश में हत्या और महिला असुरक्षा सहित जिस प्रकार से गंभीर अपराधों की बाढ़ लगातार जारी है, उससे स्पष्ट है कि यहां कानून का नहीं बल्कि जंगलराज चल रहा है। सरकार को इस पर तत्‍काल ध्‍यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस से ज्यादा अपराधियों का क्राइम वायरस हावी है। जनता त्रस्त है।