Site icon Asian News Service

मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस के नौ नए मामले

Spread the love

मुंबई, 14 अगस्त (ए) । मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में शुक्रवार को नौ और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद इलाके में पुष्ट मामलों की संख्या 2,658 हो गई है।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 2312 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। घनी आबादी वाले क्षेत्र में फिलहाल 87 मरीज उपचाराधीन हैं।

बीएमसी ने इलाके में होने वाली मौतों का आंकड़ा साझा करना बंद कर दिया है। बीएमसी के जी-नॉर्थ वार्ड में धारावी, दादर और माहिम आते हैं।

अधिकारी के मुताबिक, जी-नॉर्थ वार्ड में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 6,777 मामले सामने आए हैं।

धारावी के अलावा, जी-नॉर्थ में दादर और माहिम इलाके हैं जहां क्रमशः 2152 और 1967 मामले आए हैं।

Exit mobile version