Site icon Asian News Service

मुख्यमंत्री आतिशी ने पंजाबी बाग में छह लेन के फ्लाईओवर का उद्घाटन किया

Spread the love

नयी दिल्ली: दो जनवरी (ए) दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बृहस्पतिवार को शहर के पश्चिमी हिस्से के पंजाबी बाग में छह लेन के फ्लाईओवर का उद्घाटन किया और कहा कि इससे हर रोज करीब 3.45 लाख लोग लाभान्वित होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि फ्लाईओवर की लंबाई 1.12 किलोमीटर है और इससे तीन लाल बत्तियों (सिग्नल) पर राहत मिलेगी।आतिशी ने कहा कि इस फ्लाईओवर से हर रोज करीब 3.45 लाख लोगों को फायदा होगा। इलाके में ट्रैफिक की समस्या थी।मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा मानना ​​है कि इस फ्लाईओवर के उद्घाटन से दिल्लीवासियों के हर रोज 40,800 घंटे बचेंगे. इस फ्लाईओवर के उद्घाटन से ग्यारह लाख लीटर पेट्रोल और डीजल की बचत होगी। उन्होंने फ्लाईओवर का उद्घाटन करते हुए कहा, पंजाबी बाग फ्लाईओवर पिछले दस वर्षों में 39वां फ्लाईओवर है जिसका उद्घाटन आप सरकार के सत्ता में आने के बाद किया गया है। इससे पहले पिछले साल 25 दिसंबर को आतिशी ने शहर के पूर्वी हिस्से में अप्सरा बॉर्डर को आनंद विहार से जोड़ने वाले छह लेन के फ्लाईओवर का उद्घाटन किया था और कहा था कि इससे हर रोज लगभग 1.5 लाख लोगों को फायदा होगा।दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बृहस्पतिवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उपदेश देने के बजाय पार्टी को प्रधानमंत्री से कहना चाहिए कि वह आमरण अनशन कर रहे किसानों से बात करें। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लिखे गए पत्र का जवाब देते हुए आतिशी ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में किसानों की जितनी दुर्दशा हुई, उतनी पहले कभी नहीं हुई। आतिशी ने अपने पत्र में लिखा, “भाजपा का किसानों के बारे में बात करना दाऊद इब्राहिम द्वारा अहिंसा का उपदेश देने जैसा है।” उन्होंने भाजपा से किसानों पर राजनीति नहीं करने के लिए कहा। 

Exit mobile version