मुजफ्फरनगर में 25 हजार का वांटेड बदमाश अजयवीर एनकाउंटर में ढेर, हथियार और कैश भी जब्त

उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगर
Spread the love

मुजफ्फरनगर,11 दिसंबर (ए)।उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने मंगलवार देर रात डकैतों के साथ मुठभेड़ में एक 25000 के इनामी डकैत को मार गिराया है। ये वह गिरोह है, जो रेकी के बाद घरों में बड़ी वारदात को अंजाम देते थे। ये गिरोह वारदात के दौरान आधुनिक हथियारों के साथ-साथ बेहोश करने वाले इंजेक्शनों का भी प्रयोग करते थे ताकि परिवार के लोगों को आसानी से बंधक बनाकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया जा सके।बुढाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि जौला गांव के जंगल मे कुछ बदमाश छिपे हुए हैं। जिस पर पुलिस ने जंगल की घेराबंदी करते हुए जब बदमाशों को सरेंडर करने की चेतावनी दी तो बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस ने जब जवाबी फायरिंग की तो उसमें इनामी बदमाश अजय उर्फ अजयवीर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इससे पहले सुबह शाहपुर थाना क्षेत्र में भी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें चार बदमाश घायल हुए थे। वहीं चार अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया था। बताया जा रहा है कि इस गिरोह के 7 बदमाश मौके से भागने में कामयाब हो गए थे। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। कल शाम बुढाना कोतवाली पुलिस को मिली थी कि इस गैंग के कुछ बदमाश जौला गांव के जंगल में छिपे हैं। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मुठभेड़ में एक 25 हज़ार के इनामी बदमाश को ढेर कर दिया है।एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि थाना बुढाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान 25000 रुपए के इनामी डकैत अजय उर्फ अजयवीर नाम की मौत हो गई है। बीते दिनों कुछ डकैतियां पड़ी थी, जिनके खुलासे के लिए थाना शाहपुर, एसओजी टीम और थाना मंसूरपुर की पुलिस टीम को संयुक्त रूप से लगाया गया था। मुठभेड़ के दौरान अजय उर्फ अजयवीर नामक बदमाश घायल हो गया था, उसे तुंरत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि माैके पर घटना का निरीक्षण किया है। घटना स्थल से एक जर्मन 9 एमएम की पिस्टल, एक 315 बोर का तमंचा और कई कारतूस बरामद हुए हैं। इसके साथ ही कुछ ज्वेलरी और कैश भी बरामद किया गया।