मुरादाबाद,03 अगस्त एएनएस । उत्तर प्रदेश में रक्षाबंधन के मौके पर आज मुरादाबाद की छात्राओं ने पेड़ों को राखी बांधी। एक छात्रा ने बताया,”इस त्योहार पर हमने पेड़ों को राखी बांधी ताकि समाज में पर्यावरण को लेकर के एक अच्छा मैसेज जाए, अगर हम पेड़ों को सुरक्षित रखते हैं तो उससे हमें कई लाभ मिलेंगे।