युवक की गोली मारकर हत्या, दो किशोर पकड़े गये

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 28 अप्रैल (ए)।) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 21-वर्षीय एक युवक की हत्या के मामले में दो किशोरों को पकड़ा गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों किशोरों की उम्र 17 वर्ष है और उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया है। अधिकारी के अनुसार, एक अन्य व्यक्ति की संलिप्तता का भी खुलासा हुआ है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, समीर रात के खाने के बाद करीब 8 बजे टहलने के लिए निकला था, तभी गोली मार दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोलियों की आवाज सुनी गई और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि समीर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है तथा यह जानने का प्रयास कर रही है कि समीर की हत्या किन कारणों से की गई।