अमेठी, एक जून (ए)। यूपी के अमेठी जिले के मुंशीगंज क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि ‘मनोरम पांडे का पुरवा गांव’ के निवासी जितेंद्र पांडेय (35) ने सोमवार रात मुंशीगंज थाना क्षेत्र स्थित एक बाग में खुद को कथित रूप से गोली मार ली। घायल अवस्था में उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
