लखनऊ , 08 सितम्बर एएनएस। उत्तर प्रदेश में लाकडाउन खत्म किये जाने के बीच कोरोना वायरस का संक्रमण कम नहीं हो रहा है। रविवार को राज्य में रिकार्ड 6777 कोरोना पॉजिटिव मिले थे तो सोमवार को इससे थोड़े ही कम 6743 कोरोना पॉजिटिव मिले। इससे पहले शनिवार पांच सितम्बर को 6692 केस दर्ज हुए थे। पिछले महीने 30 अगस्त को 6233 कोरोना संक्रमित पाए गए थे। हालांकि आज और बीते कल के आंकड़े बहुत ज्यादा हैं।
उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 6743 नए मामलों के साथ प्रदेश में अब तक मिले कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 63,256 हो गई है। इनमें से 33,386 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 1,31,977 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है। जिसमें से 98,591 की होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त हो चुकी है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6743 नए मामले सामने आए हैं। एक्टिव मामलों की कुल संख्या 63,256 है। जो लोग पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं उनकी संख्या 2,11,170 हो गई है। अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि यूपी में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने पर लगातार जोर दिया जा रहा है। कल प्रदेश में 1,43,184 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक कुल 67,73,289 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है।