लखनऊ,13 दिसम्बर एएनएस। यूपी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोोरोना वाायर स से 16 और मरीजों की मौत हो गई जबकि इसी अवधि में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,441 नये मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही राज्य में अबतक सामने आए संक्रमित की कुल संख्या बढ़कर 5,65,556 हो गई है जिनमें से 8,072 लोगों की जान गई है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 1,770 रोगियों के ठीक होने के साथ अबतक प्रदेश में कुल 5,37,755 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस समय प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 19,729 है, जिनमें से 8,929 संक्रमित गृह पृथकवास में हैं।
प्रसाद ने बताया कि अब तक 5,37,755 संक्रमितों को उपचार के बाद घर भेजा गया है और प्रदेश में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 95 प्रतिशत से अधिक हो गई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश में 1.56 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल दो करोड़ 14 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में लखनऊ में छह और वाराणसी में दो संक्रमितों की मौत हुई है। इसी अवधि में लखनऊ में 209, गाजियाबाद में 152 और मेरठ में 95 नये मामले सामने आये हैं।
