लखनऊ, 24 अक्टूबर एएनएस। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2277 नए मामले सामने आए हैं। नए मामले की घट रही संख्या के कारण राज्य में सक्रिय मामलों में भी कमी देखने को मिल रही है। फिलहाल प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या कुल 27 हजार 681 है। वहीं अभी तक कुल 4 लाख 33 हजार 703 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। शनिवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 2277 नए मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 4 लाख 68 हजार 238 हो गई है। बीते 24 घंटे में कुल 2852 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं। इस तरह प्रदेश में अभी तक कुल 4 लाख 33 हजार 703 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 92.62 प्रतिशत है। प्रसाद ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण 6854 लोगों की मौत हुई है।
अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि राज्य में फिलहाल 27 हजार 681 सक्रिय मामले हैं। इसमें से 12 हजार 683 मरीज होम आइसोलेश में रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। 17 सितंबर को सबसे ज्यादा सक्रिय केस थे, उसके बाद 59 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। 17 सितंबर को 67 हजार सक्रिय मामले थे। उन्होंने कहा कि भले ही नए मामले कम आर रहे हों और एक्टिव केस की संख्या घट रही हो, लेकिन हमें अभी भी सतर्क रहने की जरूरत है और सभी लोग कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करते रहें।