Site icon Asian News Service

यूपी में कोरोना ने ली अब तक 3542 लोगों की जान, 5571 नए मामले आए सामने

Spread the love


लखनऊ, 01 सितम्बर एएनएस।उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 57 और लोगों की मौत हो गई तथा 5571 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में संक्रमण से 57 और लोगों की मौत हो गई इनमें सबसे ज्यादा आठ मौतें लखनऊ में हुई हैं। इसके अलावा कानपुर नगर में छह, वाराणसी, अयोध्या, शाहजहांपुर तथा हापुड़ में तीन-तीन, प्रयागराज, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, देवरिया, जौनपुर, रामपुर तथा फर्रुखाबाद में दो-दो जबकि बलरामपुर, ललितपुर, रायबरेली, मऊ, मैनपुरी, प्रतापगढ़, संत कबीर नगर, उन्नाव, लखीमपुर खीरी, हरदोई तथा झांसी में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस संक्रमण से 3,542 लोगों की मौत हो चुकी है।
रिपोर्ट के मुताबिक इस अवधि में राज्य में 5,571 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा 760 नए मामले लखनऊ में आए हैं। इसके अलावा कानपुर नगर में 370, गोरखपुर में 315 और प्रयागराज में 301 नए मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 4,537 मरीज कोविड-19 संक्रमण से पूरी तरह उबर कर ठीक हो चुके हैं। राज्य में इस वक्त 55,538 कोरोना मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।  

Exit mobile version