लखनऊ,08 अक्टूबर एएनएस। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वायुसेना दिवस के अवसर पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘ “नभःस्पृशं दीप्तम्” शौर्य, समर्पण, दक्षता एवं पराक्रम का प्रतीक, नभ प्रहरी, शत्रु नाशक, राष्ट्र रक्षक भारतीय वायुसेना के समस्त वायु वीरों को “भारतीय वायु सेना दिवस” की हार्दिक शुभकामनाएं। युद्धकाल से लेकर शांतिकाल तक आपकी अविस्मरणीय कर्तव्यपरायणता से सम्पूर्ण राष्ट्र गौरवान्वित है।
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने वायुसेना को दी बधाई
