Site icon Asian News Service

योगी आदित्यनाथ ने देश के विभाजन के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

अगरतला: 16 सितंबर (ए) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत के विभाजन और पाकिस्तान के निर्माण के लिए सोमवार को कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया।

पश्चिम त्रिपुरा के बरकाथल में सिद्धेश्वरी मंदिर के उद्घाटन के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दावा किया कि 1947 में सक्रिय रहे लोगों ने मुस्लिम लीग का समर्थन किया था, जो भारत को विभाजित करना चाहती थी और इसी के कारण पाकिस्तान का जन्म हुआ।योगी ने 1905 में बंगाल को विभाजित करने के अंग्रेजों के प्रयास का जिक्र किया, जिसे जनता के प्रतिरोध के कारण नाकाम कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि मुस्लिम लीग का भी इसी तरह विरोध होता, तो पाकिस्तान को बनने से रोका जा सकता था।

योगी ने पाकिस्तान को ‘विनाशकारी’ करार दिया और इसकी तुलना ‘कैंसर’ से की।

उन्होंने पड़ोसी देश बांग्लादेश में पिछले दिनों हुई अशांति पर भी चिंता जताई।

योगी ने कहा, ‘‘बांग्लादेश में जो कुछ हुआ, उस पर बात करनी होगी। इसके लिए कौन जिम्मेदार है? हमें आत्मनिरीक्षण करना होगा।’’

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा और टिपरा मोथा के अध्यक्ष प्रद्युत किशोर माणिक्य देबबर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version