राजस्थान में शीतलहर का कहर जारी, फतेहपुर में पारा शून्य से 4.7 डिग्री सेल्सियस नीचे गया

राष्ट्रीय
Spread the love

जयपुर, 15 जनवरी (ए) राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप जारी है और राज्य में फतेहपुर व चूरू सबसे ठंडा स्थान रहे, जहांद रविवार को तापमान शून्य से क्रमश: 4.7 डिग्री और 2.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।.

मौसम विज्ञान विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिम राजस्थान के कई स्थानों पर भीषण शीतलहर का प्रकोप है, जिसकी वजह से अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग में उल्लेखनीय रूप से न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है।.