पणजी,31 दिसंबर (ए)। गोवा के राज्यपाल पी.एस. श्रीधरन पिल्लै ने रविवार को नववर्ष की पूर्व संध्या पर लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि शांति, सद्भाव व सहिष्णुता के प्रतीक के रूप में राज्य की विरासत को संरक्षित और समृद्ध करना सभी का प्रयास होना चाहिए।
उन्होंने कहा, ”यह एक ऐसा समय है जब हम नए विचारों से भरे होते हैं और अपने जीवन में सुधार करने के संकल्प को दोहराते हैं। नया साल नयी आशाएं, आकांक्षाएं, अपेक्षाएं लेकर आता है और हमारे जीवन को फिर से जीवंत कर देता है।”राज्यपाल ने कहा कि गोवा के लोगों से एकता, सद्भावना व सामाजिक एकजुटता बनाए रखने की प्रतिबद्धता को फिर से दोहराना चाहिए।
पिल्लै ने कहा कि यह मतभेदों को दूर करने, कड़वाहट को माफ करने, प्यार को बढ़ावा देने और समाज में साथी सदस्यों के साथ दोस्ती को फिर से कायम करने का सबसे अच्छा समय है।
उन्होंने कहा, ”गोवा हमेशा शांति, सद्भाव और सहिष्णुता का प्रतीक रहा है। हमारा प्रयास इस विरासत को संरक्षित व समृद्ध करना और एक-दूसरे के सुख-दुख को साझा करना होना चाहिए।”