रामलला कांग्रेस को सत्ता में नहीं आने देंगे: योगी आदित्यनाथ

राष्ट्रीय
Spread the love

मुंबई: 18 मई (ए) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि “रामलला” कांग्रेस को फिर से सत्ता में नहीं आने देंगे। उन्होंने विपक्षी दल पर 26 नवंबर 2008 को हुए मुंबई हमले के दौरान सुरक्षा कर्मियों की शहादत पर सवाल उठाने का आरोप लगाया।

मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार एवं अधिवक्ता उज्ज्वल निकम के समर्थन में यहां रैली को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि मौजूदा चुनाव में “राम भक्तों” और “राम द्रोहियों” के बीच किसी एक को चुना जाना है।