बेंगलुरु, 19 नवम्बर (ए) गोटागोडी में रॉक गार्डन का निर्माण करने वाले और राज्योत्सव पुरस्कार से सम्मानित टी. बी. सोलबक्कणवर का बृहस्पतिवार को हुब्बली के एक अस्पताल में कोविड-19 संबंधी दिक्कतों के चलते निधन हो गया। यह जानकारी उनके परिवार के सदस्यों ने दी।