Site icon Asian News Service

लूट के माल व नकदी सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार

Spread the love

गाजीपुर,09 दिसम्बर (ए)। स्वाट टीम व थाना दुल्लहपुर की संयुक्त टीम द्वारा लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए चार लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफल रही।
अभियुक्तों के कब्जे से चार देशी तमंचा मय छह जिन्दा कारतूस,02 खोखा कारतूस व चोरी की मोबाइल, नगद 58870 रुपये (जिसमें थाना दुल्लहपुर की लूट में 40000 रुपये व थाना बहरियाबाद से लूटी गयी चेन बेचने के बाद प्राप्त रुपये 18870 रुपये) व दो मोटरसाईकिल बरामद कर लिया।
उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में दी गई। बताया गया कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 08 दिसम्बर को थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव द्वारा मय हमराह दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के मलेठी तिराहा पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक रामाश्रय राय मय टीम भी मलेठी तिराहे पर आ पहुंचे। उसी दौरान मुखबीर ने सूचना दी कि राहगीर पुलिया के पास हुए लूट कांड करने वाले बदमाश,न असलहे के साथ, छपरी की तरफ से नहर की पटरी पकड़कर, कोई अन्य लूट की घटना कारित करने के उद्देश्य से मलेठी की तरफ आ रहे हैं। मुखबीर की इस सूचना पर स्वाट टीम प्रभारी मय हमराह व थानाध्यक्ष मय हमराह के साथ एक दूसरे को अवगत कराते हुए बद्दोपुर पुलिया से नहर की पटरी पकड़कर छपरी की तरफ आगे बढ़े। पुलिस टीम को धर्मागतपुर नहर तिराहा के पास सामने की तरफ से दो मोटरसाइकिल की रोशनी आती हुई दिखाई दी। नजदीक आने पर अचानक पुलिस वालों की गाड़ियां देखकर सामने से आ रहे दोनों मोटरसाइकिल चालक अपने साथियों से पुलिस टीम पर फायर करने को कहा तो उन्होंने पुलिस वालों को लक्ष्य करके एक-एक चक्र फायरिंग की और गाड़ी मुड़ाकर पीछे की तरफ भागना चाहे कि आपस में ही उनकी गाड़ी की टक्कर हो जाने से वे गिर पड़े। उसी दौरान स्वाट टीम व थाना दुल्लहपुर पुलिस टीम ने उन्हें घेर कर मौके से ही धर दबोचा।
गिरफ्तार अभियुक्तों में राजा चौहान पुत्र हरिद्वार चौहान निवासी छपरी थाना दुल्लहपुर के पास से एक तमंचा .315 बोर मय जिंदा कारतूस व एक खोखा तथा जामा तलाशी से ₹12200 नगद बरामद हुआ। दूसरा अभियुक्त विपिन पाल पुत्र महेंद्र पाल निवासी इंद्रपुर छीड़ी थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर के पास से एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा व ₹10500 नगद बरामद हुआ। तीसरे अभियुक्त अभिषेक यादव पुत्र रामाश्रय यादव निवासी महार बुजुर्ग थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर के पास से एक तमंचा .315 बोर व दो जिंदा कारतूस व ₹7700 नगद बरामद हुआ। चौथा बदमाश गुलशन शर्मा पुत्र राम अवध शर्मा निवासी इंद्रपुर छिड़ी थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर के पास से एक तमंचा .315 बोर व 9600 रुपए नगद व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
कड़ाई से पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि साहब हम पांच लोगों का एक ग्रुप है जिसमें अभिषेक यादव, विपिन पाल, गुलशन शर्मा, विशाल यादव ने दिनांक 05 दिसम्बर 2022 को राजगीर पुलिया के पास अभिषेक यादव व विपिन पाल ने मिलकर एक फाइनेंन्स कर्मी से रुपए से भरा बैग लूटा था। अन्य थाना क्षेत्र में लूट की घटना कार्य करने के संबंध में पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि इसके पहले चैन लूटने की घटना थाना बहरियाबाद क्षेत्र में विशाल के साथ मिलकर किए थे। मोबाइल चोरी करने की संभावना के संबंध में थाना पर मुकदमा पंजीकृत पाए जाने पर बदमाश ने 02 दिसम्बर को क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान मोबाइल चोरी की थी। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया।अभिषेक यादव पर चार,राजा चौहान व विपिन पाल पर छह छह तथा विशाल यादव पर आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं।
बताया गया कि पांचवां अभियुक्त विशाल यादव पुत्र गुड्डू यादव निवासी बखरा थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर एक मुकदमें में थाना दुल्लहपुर पुलिस द्वारा 16 नवम्बर 2020 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था जो जमानत पर बाहर था और फिर छह दिसम्बर 2022 को जमानत तोड़वाकर पुनः जेल में निरूद्ध है।
अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक रामाश्रय राय मय टीम, थानाध्यक्ष प्रवीण यादव व उपनिरीक्षक सुनील तिवारी व
रितेश द्विवेदी, मुख्य आरक्षी प्रेमशंकर सिंह व
विनय यादव और आरक्षीगण आशुतोष सिंह,
चन्दनमणि त्रिपाठी, राकेश सोनकर, रोहित सिंह, कमलकांत साहू व विनोद मौर्या शामिल रहे।

Exit mobile version