हापुड़ (उप्र), 22 अप्रैल (ए )। हापुड़ जिले के सिंभावली क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. उसने बताया कि इस मामले में 40 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर एक नाबालिग लड़के समेत 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.सिंभावली थाने के प्रभारी सुमित तोमर ने मंगलवार को बताया कि सैना गांव में सोमवार शाम चुनावी रंजिश और बच्चों के आपसी झगड़े को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गये तथा दोनों ओर से पथराव और फायरिंग भी हुई. उन्होंने बताया कि इस मामले में 40 नामजद तथा अनेक अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा एक नाबालिग लड़के समेत 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. थाना प्रभारी के मुताबिक उनके पास से अवैध हथियार, लाठियां और पत्थर बरामद किए गए हैं. तोमर का कहना है कि यह घटना एक युवक के साथ अभद्रता किये जाने के बाद शुरू हुई. घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.