वायुसेना का लड़ाकू विमान हरियाणा में दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित: पुलिस

राष्ट्रीय
Spread the love

चंडीगढ़: सात मार्च (ए) भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान हरियाणा के पंचकूला जिले में शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन पायलट सुरक्षित बाहर निकल आया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पायलट विमान को जमीनी बस्ती से दूर मैदान में ले गया और इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है।लड़ाकू विमान ने प्रशिक्षण उड़ान पर अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी।

अधिकारियों के अनुसार, पायलट विमान से बाहर निकल गया था। दुर्घटना की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।