‘लखनऊ: एक मई (ए) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर ‘वोट जिहाद’ का आह्वान करने वाली अपनी पार्टी की नेता मारिया आलम का बचाव किया और कहा कि उनका इरादा लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए कहना प्रतीत होता है।
फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार नवल किशोर शाक्य के लिए वोट मांगते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) की नेता मारिया आलम ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को हटाने के लिए ‘वोट जिहाद’ की अपील की थी और इसे अल्पसंख्यक समुदाय के लिए मौजूदा हालात में जरूरी बताया।