Site icon Asian News Service

व्यक्ति ने पत्नी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की

Spread the love

जयपुर: 22 जुलाई (ए) राजस्थान के हनुमानगढ़ जंक्शन थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी की कथित रूप से धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने हत्या के बाद इस संबंध में पुलिस को सूचित किया जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।

जंक्शन थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई के अनुसार रमेश नाम का एक व्यक्ति थाने पहुंचा. उसने कहा कि मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. इसके बाद  मामले की जांच के लिए पुलिस बल मौके पर पहुंची. वहां एक चारपाई पर महिला का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था. 

थाना प्रभारी के अनुसार मृतका के मायके वालों ने बताया कि उनकी बेटी एकता का उसके पति रमेश के साथ अक्सर झगड़ा होता  था. उसका पति उस पर शक करता था. इसी वजह से उसने धारदार हथियार से रात के समय उसकी निर्मम हत्या कर दी.  रमेश घड़साना का रहने वाला है जो हनुमानगढ़ जंक्शन की सुरेशीया कॉलोनी के वार्ड नंबर 56 में किराए के मकान में रहता था.मृत महिला के तीन बच्चे हैं. इसमें दो बेटे और एक बेटी है. सभी बच्चे की उम्र 7 से 10 साल के बीच है. हत्या के समय सभी बच्चे सो रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को जगाया

Exit mobile version