भदोही (उप्र): 11 फरवरी (ए) भदोही शहर के कोतवाली पुलिस ने शादी का झांसा देकर एक युवती से आठ वर्षों तक दुष्कर्म करने के आरोप में मंगलवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि शहर के एक मोहल्ले की निवासी युवती ने आठ फरवरी को कटरा बाजार निवासी विकास गुप्ता उर्फ रिक्कू (28) के खिलाफ तहरीर दी जिसमें उससे दुष्कर्म करने का आरोप लगाया।पुलिस ने दुष्कर्म, आपराधिक धमकी समेत अन्य अपराध के लिए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने युवती की मेडिकल जांच कराई तथा अदालत में कलम बंद बयान दर्ज कराए और दुष्कर्म की पुष्टि होने पर आरोपी विकास गुप्ता को आज कटरा बाजार से गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ने बताया कि मोबाइल फोन की दुकान संचालित करने वाले आरोपी गुप्ता से 2017 में युवती ने फोन खरीदा था और तभी वह उसके संपर्क में आई।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर पीड़िता से कई बार शारीरिक संबंध बनाए और कई वर्षों तक ऐसा ही करता रहा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।