Site icon Asian News Service

शादी समारोह में खाना खाने के बाद 50 से अधिक लोग पड़ गये बीमार

Spread the love

गोंदिया: छह अप्रैल (ए) महाराष्ट्र में गोंदिया जिले के एक गांव में शादी समारोह में खाना खाने के बाद बच्चों समेत 50 से अधिक लोग बीमार पड़ गए और उनमें से कुछ को अस्पताल में भर्ती कराया गया । एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार प्रभावित लोगों का गोरेगांव तहसील के ग्रामीण अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और गोंदिया के एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। प्रभावित लोगों ने शनिवार को बाबई गांव में एक शादी समारोह में खाना खाया था।गोरेगांव के ग्रामीण अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ पी के पटले ने बताया कि शनिवार शाम ग्रामीण अपने बच्चों को पेट दर्द, उल्टी, दस्त आदि के चलते अस्पताल लेकर आए थे।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने बच्चों समेत सभी मरीजों का इलाज किया। रविवार को चार मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जबकि अन्य को निगरानी में रखा गया है और उनकी हालत स्थिर है।’’

जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति पर नजर रखने के लिए बाबई गांव में चिकित्सा शिविर लगाया।

Exit mobile version