सड़क हादसे में भाई-बहन की मृत्यु, माता पिता गंभीर रूप से घायल राष्ट्रीय August 29, 2024August 29, 2024Asia News ServiceSpread the loveगोंडा, 29 अगस्त (ए)। यूपी के गोण्डा जिले में बृहस्पतिवार को हुए सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि उनके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।