Site icon Asian News Service

सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत

Spread the love

आगरा, 25 जुलाई (ए) आगरा-फिरोजाबाद राजमार्ग पर एक सड़क हादसे में बाइक सवार बहन-भाई की बुधवार को मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि फिरोजाबाद जिले के थाना टूंडला के गांव मोहम्मदाबाद निवासी आसिफ अपनी 15 वर्षीय बहन और पांच वर्षीय भांजे के साथ बाइक से आगरा आ रहा था तभी गांव भागपुर के समीप ओवर ब्रिज पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।पुलिस ने बताया कि हादसे में आसिफ की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसकी बहन सिमरन को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि हादसे में बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है।

थाना एत्मादपुर प्रभारी विजय विक्रम सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Exit mobile version