लखनऊ, 18 जून (ए) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के ‘पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक’ (पीडीए) फार्मूले पर तंज कसते हुए रविवार को कहा कि सपा ‘अपराधियों के लिए समर्पित’ है, जबकि भाजपा गरीबों को ‘समर्पित’ है।.
मौर्य ने एक ट्वीट में कहा, “सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव के पीडीए का मतलब पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक नहीं बल्कि पी (का मतलब) परिवारवाद, डी (का मतलब) दंगाईयों का संग और ए (का मतलब) अपराध करने वालों को संरक्षण है। इनका यही इतिहास, वर्तमान और भविष्य है। सपा गुंडों के लिए और भाजपा ग़रीबों के लिए समर्पित है।”
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को अगले साल के आम चुनावों में ‘पीडीए’ से हराया जाएगा, जिसे उन्होंने पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक के रूप में परिभाषित किया था।
यादव ने कहा था, ‘अगर बड़े राष्ट्रीय दलों ने हमें समर्थन दिया तो उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर भाजपा हार जाएगी। यादव ने जोर देकर कहा था कि उनका हमेशा से यह मानना रहा है कि किसी विशेष राज्य में कौन सा गठबंधन सहयोगी सबसे मजबूत है, इस पर विचार करते हुए सीटों का बंटवारा तय किया जाना चाहिए।