Site icon Asian News Service

सभी समाजवादी फिर हो जाएं एक : शिवपाल

Spread the love


लखनऊ, 15 अगस्त (ए ) प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को कहा कि वह चाहते हैं कि सभी समाजवादी फिर एक हो जाएं और इसके लिए वह त्याग करने को भी तैयार हैं ।

शिवपाल ने इटावा में संवाददाताओं से कहा, ‘देखिये हम चाहते हैं कि सभी समाजवादी फिर से एक हो जाएं । इसके लिए हमने तो पूरा त्याग करने के लिए कह ही दिया है ।’

उन्होंने हिन्दी में टवीट कर यह बात कही। शिवपाल ने चौधरी चरण सिंह कालेज में ध्वजारोहण किया ।

शिवपाल ने सपा से अलग होकर अक्टूबर 2018 में नयी पार्टी बनायी थी । अखिलेश यादव के सपा अध्यक्ष बनने के बाद जनवरी 2017 में यादव परिवार की कलह खुलकर सामने आ गयी थी ।

Exit mobile version