बलिया (उप्र), 13 अगस्त (ए) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले खेजुरी थानाक्षेत्र के लेदुही गांव में सर्पदंश से सगे भाई-बहन की मौत हो गयी है ।
पुलिस ने गांव वालों के हवाले से बृहस्पतिवार को बताया कि हरेराम चौहान की आठ वर्षीया पुत्री नेहा और उसका छह वर्षीय भाई राज, मां रानी के साथ घर में सो रहे थे।
पुलिस के अनुसार बुधवार रात में किसी समय विषैले सांप ने दोनों को काट लिया । घटना की जानकारी रानी को बृहस्पतिवार सुबह हुई तो वह पड़ोसियों के सहयोग से दोनों को स्थानीय चिकित्सक के पास ले गयी ।
पुलिस ने बताया कि चिकित्सक ने दोनों बच्चों को अस्पताल रेफर किया । अस्पताल के डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया ।