सीएमओ कार्यालय का वरिष्ठ सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश गाजीपुर
Spread the love

गाज़ीपुर। एण्टी करप्शन वाराणसी मण्डल, वाराणसी की टीम ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय गाज़ीपुर के वरिष्ठ सहायक को चालीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा। घटना की जानकारी होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया।
बताया गया कि पी.जी. कालेज चौराहा गाजीपुर के पास से शिवशक्ति डायग्नोस्टिक सेन्टर परिसर से अनिल कुमार चौबे पुत्र ईश्वरदयाल चौबे निवासी चौबे टोला रानीगंज थाना बैरिया जनपद बलिया, सम्प्रति वरिष्ठ सहायक कार्यालय मुख्य चिकित्माधिका गाजीपुर को चालीस हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।
एण्टी करप्शन टीम की यह कार्रवाई 20 जून 2024 गुरुवार की शाम समय 18.55 बजे,
शिकायतकर्ता विजय विक्रम पुत्र स्व० हर्षदेव सिंह यादक निवासी ग्राम पत्थर घाट थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर की शिकायत के आधार पर की गयी।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार आरोपी ने शिकायतकर्ता से उसके शिवशक्ति डायग्नोस्टिक सेन्टर पैथोलाजी लैब के रजिस्ट्रेशन व रिनुवल के एवज में चालीस हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इससे क्षुब्ध शिकायतकर्ता ने एन्टी करप्शन टीम से अपनी शिकायत की थी। उसके आधार पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार एंटी करप्शन टीम ने वरिष्ठ सहायक को रिश्वत के रुपयों के साथ गिरफ्तार कर लिया। थाना कोतवाली में आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक नीरज कुमार सिंह ट्रैपिंग प्रभारी , निरीक्षक राकेश बहादुर सिंह व योगेन्द्र कुमार, मुख्य आरक्षी शैलेन्द्र कुमार राय, विनोद कुमार व सुमीत कुमार भारती, आरक्षी अजय कूमार यादव, मिथिलेश यादव और सूरज गुप्ता, चालक मुख्य आरक्षी अश्विनी कुमार पाण्डेय तथा आरक्षी चालक विनय कुमार एण्टी करप्शन वाराणसी मण्डल, वाराणसी शामिल रहे।