Site icon Asian News Service

सीएम योगी ने 9 लाख से ज्यादा श्रमिकों के खाते में 1000-1000 रुपए भेजे

Spread the love


लखनऊ, 24 जुलाई (एएनएस)।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  शुकवार को  9 लाख 8 हजार 855 श्रमिकों व कामगारों को  90 करोड़ 88 लाख रुपये ऑनलाइन हस्तांतरित किये। इसके तहत हर एक के खाते में 1000-1000 रुपये भेजे गए हैं। 
मुख्यमंत्री ने साथ ही  आपदा पूर्व चेतावनी तथा राहत प्रबन्धन के लिये वेब बेस्ड एप्लीकेशन्स-‘इन्टीगे्रटेड अर्ली वार्निंग सिस्टम’ तथा ‘ऑनलाइन बाढ़ कार्य योजना मॉड्यूल’ एवं ‘आपदा प्रहरी’ एप का लोकार्पण भी किया।
मुख्यमंत्री  ने शुक्रवार को अपने आवास पर हुये इस कार्यक्रम में कहा कि  टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर हम बड़ी संख्या में जन- धन की हानि को रोक सकते हैं और इसके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को न केवल जागरूक कर सकते हैं बल्कि आकाशीय बिजली से उनकी जान बचाई जा सकती है।
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण के तहत   गरीबों को नवम्बर, 2020 तक निःशुल्क खाद्यान्न देने की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा, राज्य सरकार ने भी तीन महीने तक प्रत्येक लाभार्थी को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराने का कार्य किया है।

Exit mobile version