मुंबई,31 जुलाई एएनएस । सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में लग रहे आरोपों पर एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने शुक्रवार को चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि उन्हें न्याय व्यवस्था और भगवान पर पूरा भरोसा है। सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाते हुए पटना में एफआईआर दर्ज करवाई थी।
रिया चक्रवर्ती ने वीडियो के माध्यम से कहा, ‘मुझे भगवान और न्यायतंत्र पर पूरा भरोसा है। मुझे इंसाफ जरूर मिलेगा। मेरे बारे में कई बड़ी बातें कही गईं। मुझे इस बारे में अभी कोई टिप्पणी करने से मेरे वकील ने मना किया है।’