कोलकाता, 21 जून (ए) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव मनीष जैन को राज्य सरकार की नौकरियों में भर्ती में कथित अनियमितताओं की जारी जांच के संबंध में पूछताछ के लिए फिर से एजेंसी के अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए तलब किया। यह जानकारी एक सूत्र ने दी।.