चंडीगढ़, 31 अगस्त (ए) हरियाणा का स्वास्थ्य विभाग राज्य में स्वास्थ्य योजना को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के मकसद से एक सितंबर से 31 दिसंबर तक विशेष अभियान ‘आयुष्मान भव’ चलाएगा।.
‘आयुष्मान भव’ अभियान पर चर्चा के लिए बृहस्पतिवार को यहां एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि चार महीने तक चलने वाले इस अभियान के दौरान हर घर से संपर्क किया जाएगा और इसके दायरे में समूची आबादी को शामिल किया जाएगा।.