Site icon Asian News Service

हरियाणा सरकार भी बनायेगी लव जिहाद के खिलाफ कानून, गृह मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

चंडीगढ़, 01नवम्बर (एएनएस)। उत्तर प्रदेश के बाद हरियाणा सरकार भी अब लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने पर विचार कर रही है। इस बात की जानकारी हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर दी है। गौरतलब है कि फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में हुए निकिता तोमर हत्याकांड के बाद लव जिहाद का मामला भी गरम है। अनिल विज ने ट्वीट कर कहा कि हरियाणा में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने पर विचार चल रहा है। जबकि फरीदाबाद हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक में करवाने का निर्णय हरियाणा सरकार पहले ही ले चुकी है। इस बात की जानकारी भी गृह मंत्री विज ने दी थी। विज ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि मामले के आरोपी को जल्द सजा मिलेगी। 
फरीदाबाद पुलिस को जल्दी से जल्दी चालान अदालत में पेश करने की हिदायत दी गई है। विज के अनुसार बल्लभगढ़ प्रकरण की जांच एसआईटी अब 2018 से करेगी। मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में दिन प्रतिदिन की जाएगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री भी इस मामले में कह चुके हैं कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version