लखनऊ: 18 फरवरी (ए) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को कहा कि ‘अंत्योदय से सर्वोदय’ उत्तर प्रदेश सरकार का मंत्र है।
विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन मंगलवार को दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि समाज के आखिरी पायदान पर खड़े आर्थिक दृष्टि से सबसे कमजोर परिवारों को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए सरकार ने गांधी जयंती के अवसर पर (दो अक्टूबर 2024) से ‘जीरो पावर्टी’ अभियान की शुरुआत की है।