अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो कर्नाटक ‘‘दंगों की चपेट में रहेगा’’ : अमित शाह राष्ट्रीय April 25, 2023April 25, 2023Asia News ServiceSpread the loveबागलकोट (कर्नाटक), 25 अप्रैल (ए) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि अगर कर्नाटक में कांग्रेस सत्ता में आई तो राज्य में परिवारवाद की राजनीति चरम पर होगी और वह ‘‘दंगों की चपेट में रहेगा।’’.