अगर सत्ता मैं बैठे लोग सत्ता बरकरार रखना चाहते हैं, तो युवाओं को नजरअंदाज नहीं कर सकते : शरद पवार राष्ट्रीय October 24, 2023October 24, 2023Asia News ServiceSpread the loveपुणे, 24 अक्टूबर (ए) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि अगर सरकार में शामिल लोग सत्ता बरकरार रखना चाहते हैं तो वे महाराष्ट्र में ‘युवा संघर्ष यात्रा’ निकाल रहे युवाओं को नजरअंदाज नहीं कर सकते।.