अगले वर्ष तीन और जासूसी उपग्रह प्रक्षेपित करेंगे, नए परमाणु हथियार बनाएंगे: किम जोंग उन

राष्ट्रीय
Spread the love

सियोल, 31 दिसंबर (ए)। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा कि वर्ष 2024 में उनका देश तीन अतिरिक्त सैन्य टोही उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा, अधिक परमाणु हथियार बनाएगा और आधुनिक मानव रहित लड़ाकू साजो सामान भी बनाएगा।

किम ने यह बात सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की एक प्रमुख बैठक में कही। यह बैठक अगले वर्ष देश के लिए लक्ष्य निर्धारित करने को लेकर की गई थी। किम की टिप्पणियों से स्पष्ट है कि वह देश के शस्त्रागार में हथियारों का जखीरा बढ़ाने के लिए परीक्षण जारी रखेंगे।