मुंबई, 20 जुलाई (ए) शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं अपने पूर्व सहयोगी अजित पवार से मुलाकात करने पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे की सराहना की जानी चाहिए।.
उद्धव ठाकरे ने बुधवार को राज्य विधानसभा में अजित पवार से मुलाकात की। मूल राकांपा से टूटकर एकनाथ शिंदे-नीत राज्य सरकार में अजित पवार के शामिल होने के बाद यह दोनों नेताओं की पहली मुलाकात थी।राकांपा के शरद पवार नीत गुट के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा कि उपमुख्यमंत्री पद संभालने वाला व्यक्ति पूरे राज्य का होता है, न कि किसी एक पार्टी का।
उन्होंने कहा, ‘‘यदि काम कराना है तो आपको पद विशेष पर बैठे व्यक्ति से मिलना ही होता है। हमें उद्धव ठाकरे की सराहना करनी चाहिए कि उन्होंने उपमुख्यमंत्री से मुलाकात करके किसानों से संबंधित मुद्दे उठाये। यह सही दिशा में उठाया गया अच्छा कदम है।’’
अजित पवार पूर्ववर्ती महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार में उपमुख्यमंत्री थे। उस वक्त सत्ता की कमान ठाकरे के पास थी।
गौरतलब है कि ठाकरे ने अभी तक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके कार्यालयों में मुलाकात नहीं की है।