Site icon Asian News Service

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से भाई-बहन की मौत

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

मऊ (उप्र): 22 दिसंबर (ए) मऊ जिले के दहरीघाट क्षेत्र में रविवार को मोटरसाइकिल सवार भाई-बहन की अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मौत हो गई।

पुलिस अधिकारियों ने यहां बताया कि घोसी थाना क्षेत्र के कटिहारी निवासी सूरज (23) अपनी बहन दीपा (20) को साथ लेकर दवा लेने जा रहा था तभी रास्ते में गोठा फोर लेन के बाइपास के नजदीक किसी अज्ञात वाहन ने दोनों को कुचल दिया।हादसे में दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के समय वाहन में बाइक फसकर 100 मीटर दूर तक घसीटते हुई गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।मृतक की पहचान बाइक नंम्बर से की गई। दोनों की लाश क्षत-विक्षत हो गई थी। पुलिस ने जानकारी परिजनों को दी तो कोहराम मच गया। मृतक दो भाई था, मां की मौत पहले ही हो चुकी है। मृतक के पिता रामचंद्र देहरादून (उत्तराखंड) में नौकरी करते हैं।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version