गाजियाबाद: 23 अगस्त (ए) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि वे अतिआत्मविश्वास से बचें; आमजन के बीच रहकर संवाद और समन्वय स्थापित करें।उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने बिना भेदभाव के हर वर्ग के लिए शासन की योजनाएं उपलब्ध कराई हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी देकर मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के पक्ष में मतदान करने की अपील करें। सभी को अपनी-अपनी टीम में 10-10 व्यक्तियों को जोड़कर बूथ पर डेरा डाल देना है।
