मुंबई: दो जनवरी (ए) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे दक्षिण मुंबई स्थित राज्य सचिवालय ‘मंत्रालय’ में कृत्रिम मेधा (एआई) का उपयोग कर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करें।
फडणवीस ने उन्हें मंत्रालय के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा जांच के लिए एक मजबूत व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा।फडणवीस ने मंत्रालय में गृह विभाग और पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक के दौरान ये निर्देश दिए।एक अधिकारी ने बताया कि फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक बैठक के दौरान ‘मंत्रालय’ में सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मंत्रालय में सुरक्षा मजबूत करने के लिए एआई तकनीक का उपयोग करें तथा प्रवेश द्वार से अंदर तक के लिए ठोस (सुरक्षा) व्यवस्था विकसित करें।