नयी दिल्ली: 15 मार्च (ए) वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बार नेता आदिश सी अग्रवाल ने प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ को एक पत्र लिखकर उनसे आग्रह किया है कि वे उच्चतम न्यायालय के उस निर्देश की स्वत: संज्ञान लेकर समीक्षा करें जिसमें कहा गया है कि निर्वाचन आयोग, चुनावी बॉण्ड मामले में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा साझा की गई जानकारी को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित करेगा।
