अनियंत्रित होकर कार तालाब में गिरी, मां बेटे की मौत और छह घायल

राष्ट्रीय
Spread the love

बाराबंकी (उप्र) 19 दिसंबर (ए) उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर कस्बा रानी बाजार के निकट एक कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गयी: ? की मौत हो गयी, जबकि छह अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण ने बताया कि रामनगर थानाक्षेत्र के चंदनापुर गांव के निवासी पप्पू अपने परिवार के साथ रानी बाजार से एक गृह प्रवेश कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि गन्ने से लदे एक ट्रक से बचाने के प्रयास में गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर रानी बाजार के निकट झिर्रा तालाब में जा गिरी। गाड़ी में एक ही परिवार के आठ लोग सवार थे

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिलने पर संबंधित थाना प्रभारी रत्नेश पांडे घटनास्थल पर पहुंचे और कार को तालाब से बाहर निकलवा कर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

उन्होंने बताया कि नीलम (40) और उनके बेटे अमन (10) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोगों का इलाज चल रहा है।